फॉलो करें

दर्बी चाय बागान हाई स्कूल निर्माण में गड़बड़ी का आरोप, जनता ने रोका काम

409 Views

धोलाई विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत दर्बी गांव पंचायत में सरकार द्वारा असम के चाय बागान अंचल में मॉडल हाई स्कूल निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर घोटाला किया जा रहा है। आज दर्बी एवं जालेंगा के सौ से अधिक संख्या मेें स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया। उन लोगो का आरोप है कि मॉडल हाई स्कूल का शिलान्यास कर साइन बोर्ड लगाया गया लेकिन उसमे रकम की उलेख नहीं है। और जो बालू सीमेंट उपयोग किया जा रहा हैै, बिल्कुल सही नहीं है।

स्थानीय हेड मिस्त्री मनोज ग्वाला का कहना है कि,उसने वहां पर 2 दिन काम किया थाा, जब कामो में गड़बड़ी देख कर मैनेजर से शिकायत किया तो उसे काम से निकाल दिया गया। छोटे छोटे बच्चो को 10 बीस रुपए का लालच देकर काम करवाया जा रहा है। अभी तक जो भी काम हुआ है इसकी जांच जब तक नहीं होगी, तब तक काम बंद रखा जाएगा। इस विषय को लेकर हमलोग जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य मंत्री सर्वानंद सोनवाल व हिमंत बिष्वशर्मा को भी ज्ञापन देंगे। गड़बड़ीी का विरोध करने वालों में मुख्य रूप से राम सिंहासन ग्वाला, मुन्ना भर, पिंटू कहार, रिंकू कलवार, काजल अली, कैलाश रविदास, अमित बारई, मनोज साहू, संभू कुर्मी व अन्य अनेकों शामिल थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल