62 Views
सेबा द्वारा हाल ही में घोषित दसवीं के नतीजों में डिब्रूगढ़ के लिटिल फ्लावर एच.एस स्कूल की छात्रा सुश्री महिमा शर्मा ने कुल 90.5 % मार्क्स प्राप्त कर अपने परिवार सहित डिब्रूगढ़ मारवाड़ी समाज का भी नाम रौशन किया है | महिमा को 6 विषयों में लेटर मार्क्स मिले हैं | सुश्री महिमा , डिब्रूगढ़ के ज्योतिरूपा पथ, सिरिंग सापोरी निवासी श्रीकांत – बिनीता शर्मा की सुपुत्री है |