72 Views
बरपेटा: भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सौजन्य में बरपेटा जिला यूको बैंक के तत्वाधान में ग्रामीण स्वनियोजन प्रशिक्षण अनुष्ठान के द्वारा गत 16 नवंबर से 26 नवंबर तक दस दिवसीय सुअर पालन प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ।
बरपेटा जिला के शिक्षित बेरोजगार को स्वरोजगार देने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से भाग लेने वाले डॉ. भुमिधर दास , डॉ. अनिमेष दास, डॉ. दिपांकर दास और डॉ. आबूल कालम थे। प्रशिक्षण शिविर में उन्नत किस्में के सुअरो का चयन, उत्तम खाद्य का चयन , सुअर को होनेवाले रोगों का रोकथाम और उन्नत औषधि देने का सही तरीका के बारे में बताया गया। ग्रामीण स्वनियोजन के संचालक केन्द्र सरकार के विभिन्न योजनाओं डिजीटल बैंकिंग सेवा, कैशबूक संचालन, पिएम सूरक्षा योजना,जीवन ज्योति योजना और अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं के बीच एक मेधा परीक्षा का भी आयोजन कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।