फॉलो करें

दादरी विधानसभा के विधायक तेजपाल सिंह को स्थानीय निवासियों ने ज्ञापन दिया

105 Views

नोएडा, 16 अप्रैल: आज दादरी विधानसभा के विधायक तेजपाल सिंहजी से मिलकर उनको 7th एवेन्यू की निम्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा।

विधायक जी ने तुरंत थाने के एसीपी को कॉल किया और अथॉरिटी के OSD को कॉल करके शिकायतों का निवारण के लिए कहा।

सोसाइटी के जिन बिंदुओं को उठाया गया:

1) 7th एवेन्यू के पेंडिंग पड़ी फ्लैट रजिस्ट्रीज़ – जल्दी ही अथॉरिटी के OSD से मिलने का समय मिलेगा।, 2) सोसाइटी के बाहर अराजक तत्वों द्वारा रोड पे खड़े होकर शराब का सेवन करना। –ACP ने गस्त के आदेश दिए है और न मानने वालो पर कार्यवाही होगी।, 3) जाम समस्या 7th एवेन्यू आने वालो के लिए तथा‌ 4) सड़क की मरम्मत

हमने आग्रह किया की जल्द से जल्द इन मुख्य बिंदुओं पर संज्ञान लिया जाए। सोसाइटी की समस्याओं को लेकर निवासी प्रशांत शुक्ला, क्षितिज गुप्ता, ज्ञान चंद्र पांडेय, राजेश रोशन, अनिरुद्ध दुबे, योगेंद्र भंडारी, शशांक श्रीवास्तव, कुमार आशीष, अमित चौधरी, अभिषेक अग्रवाल, विवेक दीक्षित ने विधायक जी से मुलाकात की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल