श्रीभूमि 17 अप्रैल: करीमगंज जिले के बारईग्राम इलाके के इलाशपुर गांव से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। गांव के ही एक 27 वर्षीय युवक फखरुल इस्लाम ने अपने ही दादू, 70 वर्षीय अब्दुल जलिल की बेरहमी से कोदाल से वार कर हत्या कर दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घर में किसी के न होने का फायदा उठाकर आरोपी पोते ने अपने दादू पर लगातार कोदाल से वार करना शुरू कर दिया। हमले की तीव्रता इतनी अधिक थी कि अब्दुल जलिल मौके पर ही दम तोड़ बैठे। पूरा घर खून से सना हुआ पाया गया।
घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और भागने की कोशिश कर रहे फखरुल इस्लाम को पकड़ लिया। तुरंत बारईग्राम पुलिस चौकी को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी फखरुल इस्लाम शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ था। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस खौफनाक हत्या के पीछे असली वजह क्या थी।
इलाशपुर की यह हृदयविदारक घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला चुकी है।





















