फॉलो करें

दाल से भरा ट्रक लापता

53 Views
पदम एग्रो फूड्स दिल्ली एवम नमोकार फूड्स दिल्ली से  रेलवे से लोडिंग हुईं दाल गुवाहाटी स्थित आजरा रैंक प्वाइंट 12 अप्रैल 2024 को पहुंची जिसमें 900 पैकेट मसूर दाल ,मूंग दाल ,चना दाल ट्रक नंबर no   NL O1K 1761 से लोडिंग होकर बरपेटा रोड़ के लिए रवाना हुईं  जो 13 अप्रैल 2024 को बरपेटा रोड माया प्रोडक्ट में गाड़ी नहीं पहुंची  तो माया प्रोडक्ट के मालिक श्री अनुराग अग्रवाल ने ड्राइवर से संपर्क करने की कोशिश की लेकीन ड्राइवर का मोबाइल स्विच ऑफ था गाडी के नहीं पहुंच ने पर  माया प्रोडक्ट के मालिक अनुराग अग्रवाल ने बरपेटा रोड से आजरा थाना में जाकर एफआईआर दर्ज कराई FIR No -0085 dt 13/4/2024 उक्त माल की कीमत लगभग 23 लाख रुपए बताई गई है अभी तक माल सहित गाड़ी का ड्राइवर का कोई अता पता नहीं है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल