52 Views
दिघर श्रीकोना निवासी युवक रत्नजीत नाथ बुधवार आधी रात से लापता है। उसके पिता इंद्रजीत दास ने श्रीकोना पुलिस गश्ती चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि रत्नजीत बुधवार सुबह करीब तीन बजे उठा और अचानक कमरे से बाहर चला गया। कुछ देर बाद जब वह वापस नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू हुई। लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं मिला है। उन्होंने अपने लापता बेटे की तस्वीर दिखाते हुए उसे ढूंढने में मदद की अपील की। अगर किसी ने भी इस युवक को कहीं देखा हो तो कृपया नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें। संपर्क नंबर 8011945717 / 9476701810 है।