73 Views
रंग से रंग मिलता है,
मुझमें तू मिल।
रंग दे जिंदगी को,
मुझमें तू खिल।
रंग बदल मत देना,
मुझे तू दर्द न देना।
तू ही रहे मेरी मोहब्बत,
इसके सिवा कोई ग़म मत देना।
रंग से रंग मिलता है,
मुझमें तू मिल।
होली को दिल से मनाएंगे,
रंगों से जिंदगी भरेंगे।
रंग दे मेरी जिंदगी इस क़दर,
मैं रंग में रंग जाऊँ,
तुझमें दर-बदर।
रंगों का त्योहार है होली,
दिलों का मिलन है होली।
होली है भई होली,
दिलों का मिलन है होली।
उम्मे हबीबा
बी.कॉम द्वितीय सेमेस्टर
सरकारी फर्स्ट ग्रेड कॉलेज, के. आर. पुरम बंगलौर