60 Views
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी और लोअर कोर्ट में रिमांड को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. केजरीवाल की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर, दोनों फैसलों को अवैध करार दिया गया है. इस मामले में कोर्ट से 24 मार्च से पहले सुनवाई की मांग की गई है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने अरेस्ट किया था. ईडी ने उनको दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट किया है. ईडी ने शुक्रवार को स्पेशल कोर्ट में केजरीवाल को पेश कर दस दिनों का रिमांड मांगते हुए उनको आबकारी नीति केस का मास्टरमाइंड बताया था. ईडी ने 600 करोड़ रुपये के अवैध लेनदेन का आरोप भी लगाया था.