फॉलो करें

दिल्ली नगर निगम में मिलेंगी 6,589 नौकरियां, इन पदों पर मिलेगा रोजगार, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

155 Views

नई दिल्ली. दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली नगर निगम में 6 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी. दिल्ली नगर निगम में 6,589 नौकरियों का प्रस्ताव पारित हो गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए इसे दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी बताया है. इसमें उन्होंने यह भी बताया है कि इसमें कितनी नौकरियां कौन कौन से पदों के लिए होंगी.

केजरीवाल ने साथ ही इससे युवाओं को रोजगार मिलने की बात भी कही है. राष्ट्रीय राजधानी में अपनी सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए काम का हमेशा जिक्र करने वाले केजरीवाल ने फिर से कहा है कि हम शिक्षा के क्षेत्र में कमी नहीं होने देंगे.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली के लोगों के लिए एक और खुशखबरी है. आज हमने दिल्ली नगर निगम में 6589 नई नौकरियों का प्रस्ताव पारित किया है. इन नई नौकरियों में 2949 सिक्योरिटी गार्ड और 3640 सफाई कर्मियों की नौकरियां होंगी.  स्कूलों में अब साफ सफाई के लिए अलग से सफाईकर्मी होंगे और सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड.

युवाओं को मिलेगा रोजगार

केजरीवाल ने आगे कहा कि, दिल्ली सरकार की तरह हम नगर निगम में भी शिक्षा को प्राथमिकता के आधार पर लेकर काम कर रहे हैं. इन नई नौकरियों से हमारे बहुत से युवाओं को रोजग़ार भी मिलेगा. हमारा मकसद आने वाली पीढ़ी को तैयार करना है, उन्हें बेहतर माहौल देना है. शिक्षा के क्षेत्र में हम किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं होने देंगे.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल