फॉलो करें

दिल्ली: पीएम मोदी आज तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, देश के वीर सपूतों को किया नमन

26 Views

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7.15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी भारत पहुंच रहे हैं. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इनके अलावा नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के अलावा भूटान के राष्ट्राध्यक्ष भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे. इनके साथ ही सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे भी शपथ ग्रहण समारोह में अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगे. इससे पहले वह सुबह देश के वीर सपूतों को नमन करने पहुंचे. सबसे पहले पीएम मोदी ने राजघाट पर बापू को नमन किया. उसके बाद सदैव अटल पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद नरेंद्र मोदी अमर जवान ज्योति होते हुए युद्ध स्मारक गए. जहां पीएम ने सीडीएस जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और वीसीएएस एयर वाइस मार्शल अमर प्रीत सिंह के साथ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण करने से पहले इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर भी शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी नजर आए.

बीजेपी के पास होंगे ये मंत्रालय- मोदी 3.0 सरकार जिन पार्टियों के पास पांच सांसद हैं उन्हें एक मंत्री पद मिलेगा. मोदी की नई सरकार के स्वरूप में सामाजिक समीकरण और देश के विकास की आकांक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है. बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों को खुश करने के भी रास्ते तलाश लिए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि मोदी की नई कैबिनेट में गृह, वित्त, रक्षा, विदेश के अलावा शिक्षा और संस्कृति जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय बीजेपी के पास ही होंगे.  सूत्रों ने कहा कि एनडीए सहयोगियों के कई नेताओं को महत्वपूर्ण विभागों के लिए विचार किया जा रहा है. यहां उन चुने गए सांसदों की सूची दी गई है, जिन्हें मंत्रालय या कैबिनेट में जगह मिल सकती है.

कर्नाटक
मांड्या से एच.डी. कुमारस्वामी जद(एस)
धारवाड़ से प्रह्लाद जोशी (बीजेपी)
हावेरी से बसवराज बोम्मई (बीजेपी)
चित्रदुर्ग से गोविंद करजोल (बीजेपी)
बेंगलुरू से भाजपा नेता पी.सी. मोहन (बीजेपी)

उत्तर प्रदेश
लखनऊ राजनाथ सिंह(बीजेपी)
जितिन प्रसाद (बीजेपी)
मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल (अपना दल)
मथुरा से जयंत चौधरी (राष्ट्रीय लोक दल)

बिहार
चिराग पासवान (एलजेपी)
ललन सिंह (जद-यू)
संजय कुमार झा (जद-यू)
राम नाथ ठाकुर (जद-यू)
सुनील कुमार (जद-यू)
कौशलेंद्र कुमार (जद-यू)
जीतन राम मांझी (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रमुख)
नित्यानंद राय (बीजेपी)
राजीव प्रताप रूडी (बीजेपी)
संजय जायसवाल (बीजेपी)

महाराष्ट्र
प्रतापराव जाधव (बीजेपी)
नितिन गडकरी (बीजेपी)
पीयूष गोयल (बीजेपी)

मध्य प्रदेश
ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी)
शिवराज सिंह चौहान(बीजेपी)

तेलंगाना
किशन रेड्डी (बीजेपी)
एटाला राजेंद्र(बीजेपी)
डीके अरुणा (बीजेपी)
डी अरविंद(बीजेपी)
बंदी संजय(बीजेपी)

ओडिशा
धर्मेंद्र प्रधान (बीजेपी)
मनमोहन सामल (बीजेपी)

राजस्थान
गजेंद्र सिंह शेखावत (बीजेपी)
दुष्यंत सिंह (बीजेपी)

केरल
सुरेश गोपी (बीजेपी)

पश्चिम बंगाल

शांतनु ठाकुर(बीजेपी)

आंध्र प्रदेश
दग्गुबाती पुरंदेश्वरी (बीजेपी)
किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)

जम्मू
जितेन्द्र सिंह (बीजेपी)
जुगल किशोर शर्मा (बीजेपी)

असम
सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)
बिजुली कलिता मेधी (बीजेपी)
अरुणाचल प्रदेश
किरेन रिजिजू (बीजेपी)
त्रिपुरा
बिप्लब देव (बीजेपी)

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल