फॉलो करें

दिल्‍ली ब्‍लास्‍ट के बाद पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री की सुरक्षा में दो कंपनी और तैनात, वृंदावन की ओर बढ़ी पदयात्रा

88 Views

दिल्ली-आगरा हाईवे रहेगा बंद, 3000 पुलिसकर्मी तैनात

बाबा धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा 13 नवंबर को हरियाणा से यूपी में प्रवेश करेगी, जिसमें एक लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। सुरक्षा के लिए आठ जोन और 18 सेक्टर बनाए गए हैं, साथ ही तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। दिल्ली-आगरा हाईवे बंद रहेगा, जिसे आगरा और पलवल से डायवर्ट किया जाएगा। प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

दिल्‍ली में लाल किले के पास हुए ब्‍लास्‍ट के बाद सनातन एकता पदयात्रा निकाल रहे बाबा बागेश्‍वर की सुरक्षा में और इजाफा कर दिया गया है। धीरेंद्र शास्‍त्री की पदयात्रा में अब तक हरियाणा पुलिस की तीन कंपनी तैनात थी। अब 2 कंपनी और बढ़ा दी गई है। 7 नवंबर को दिल्‍ली से निकली यह यात्रा सोमवार रात हरियाणा के पलवल में रुकी। 16 नवंबर को वृंदावन में इसका समापन होना है। इस बीच, पलवल में एक दुकान का छज्जा भीड़ के कारण गिर गया, जिससे कई लोग घायल हो गए। लोग धीरेंद्र शास्‍त्री को देखने के लिए छज्‍जे पर चढ़ गए थे।

यात्रा के साथ लगभग 30 हजार लोग भगवान राम और हनुमानजी के झंडे लेकर चल रहे हैं। पलवल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में यात्रियों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई। दिल्ली से कुछ लोग ट्रकों में सवार होकर यात्रा में शामिल हुए और ढोल-नगाड़े बजाते हुए आगे बढ़े। फरीदाबाद में राजस्थान के मेवाड़ राजघराने के लक्ष्यराज सिंह ने भी यात्रा में भाग लिया।

धीरेंद्र शास्‍त्री से लिपटकर रोने लगा भक्‍त

यात्रा के दौरान एक भक्त धीरेंद्र शास्त्री के पैरों पर गिर पड़ा, जिसे उन्‍होंने उठाकर गले लगाया और कंधे पर हाथ रखकर साथ चलाया। एक अन्य भक्त बागेश्‍वर बाबा से लिपटकर रोने लगा, जिसे उन्‍होंने शांत कराया। बदायूं के तेजपाल और उनके भाई अपनी मां को पालकी में बिठाकर यात्रा के साथ चले।

हनुमान बनकर यात्रा में शामिल हुआ कलाकार

यात्रा में शामिल होने के लिए एक कलाकार हनुमानजी बनकर पहुंचा। यात्रा में महिलाएं भी शामिल हैं। सभी भगवा झंडा लेकर चल रहीं। इस पदयात्रा में रविवार को कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज भी शामिल हुए थे। पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के दोनों टाइम खाने की व्‍यवस्‍था वे ही कर रहे हैं। इसके लिए धीरेंद्र शास्‍त्री ने उनका आभार जताया है।

बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा सात से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक निकाली जा रही है। सनातन एकता पदयात्रा यूपी-हरियाणा बार्डर से 13 नवंबर को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। ब्रजवासी यात्रा का स्वागत करने के लिए लालायित हैं। उत्तर प्रदेश के पहले पड़ाव स्थल कोसीकलां अनाज मंडी पर यात्रियों एवं आस्थावानों की संख्या बढ़ सकती है। इसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट है।

आगरा व पलवल से रूट रहेगा डायवर्जन, तीन हजार से अधिक तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

एसपी देहात सुरेशचंद्र रावत ने बताया कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं राजस्थान की सीमा होने चलते यहां पदयात्रियों की संख्या एक लाख तक पहुंच सकती है। इसी के अनुसार तैयारियां की जा रही हैं। 13 नवंबर को दिल्ली से आगरा की ओर जाने वाला हाईवे रूट पूरी तरह से बंद रहेगा। इसे पलवल से आगरा की तरफ डायवर्जन किया गया है। फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज के साथ मेरठ जोन से पुलिस बल मंगाया गया है। पुलिस के साथ इंटेलीजेंस की टीमें भी तैनात रहेंगी।

यात्रा के दौरान तीन हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। पड़ाव स्थल की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि कोई अव्यवस्था न फैल सके।

रविवार को माधवदास मौनी बाबा के साथ एडीएम प्रशासन अमरेश कुमार, एसपी देहात सुरेशचंद रावत, एसडीएम वैभव गुप्ता, सीओ छाता भूषण वर्मा, इंस्पेक्टर अजय कौशल ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल