फॉलो करें

दिल्ली में छठ पूजा के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित, LG सक्सेना की चिट्ठी के बाद CM आतिशी ने लिया फैसला

33 Views
नई दिल्ली, 1 नवंबर। दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के मौके पर 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने को कहा है। उन्होंने लिखा- छठ पूजा दिल्ली के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है। इसके अनुसार, दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर 2024 को ‘छठ पूजा’ के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है।

CM आतिशी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी है कि दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 7 नवंबर को छठ के त्योहार की छुट्टी होगी कि सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूम-धाम से छठ का त्योहार मना सकें।

एलजी सक्सेना ने लिखी थी चिट्ठी

इससे पहले, दिल्ली उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर छठ पूजा के अवसर पर 7 नवंबर, 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए फाइल आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था।

अवकाश की फाइल आगे बढ़ाने का किया आग्रह

उन्होंने लिखा- इस वर्ष 7 नवंबर को पड़ने वाला यह दिन पहले से ही रिस्ट्रिक्टेट अवकाश के रूप में घोषित है। मेरा आग्रह है कि सरकार 7 नवंबर 2024 (गुरुवार) को पूर्णकालिक अवकाश के रूप में घोषित करे और इससे संबंधित फाइल शीघ्रातिशीघ्र प्रेषित की जाए।

दिल्ली-एनसीआर में धूमधाम से मनाया जाता है छठ

मालूम हो कि लोक आस्था का पर्व छठ एनसीआर में भी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। एनसीआर में पूर्वांचल समाज के लोग काफी बड़ी संख्या में रहते हैं। बड़ी संख्या में लोग यमुना किनारे तो बहुत से लोग घर के आसपास छोटे-छोटे तालाब बनाकर पूजा करते हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल