फॉलो करें

दिल्ली में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा ने स्वर्गीय गायक जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर को किया ग्रहण

77 Views

जनसंपर्क : असम

दिल्ली में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा ने स्वर्गीय गायक जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर को किया ग्रहण

नई दिल्ली, 21 सितम्बर – असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा ने रविवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टर्मिनल-4) पर संगीत जगत के दिग्गज और असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर को ग्रहण किया।

मुख्यमंत्री शनिवार देर शाम ही दिल्ली पहुंचे थे। रात लगभग 12:55 बजे उन्होंने श्रद्धांजलि स्वरूप पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और असम की परंपरा अनुसार गमोचा भी चढ़ाया। इस अवसर पर विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्घेरिटा, भारत सरकार और असम सरकार के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में मौजूद प्रशंसकों ने भी स्वर्गीय गायक को नमन किया।

मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा सहित उपस्थित सभी लोग उस समय भावुक हो उठे जब उन्होंने दिवंगत गायक की अंतिम इच्छा के अनुरूप उनका लोकप्रिय गीत ‘मायाबिनी’ सामूहिक रूप से गाकर श्रद्धांजलि दी।

जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर सिंगापुर से एयर इंडिया की फ्लाइट (AI-2116) से दिल्ली लाया गया और फिर विशेष चार्टर्ड विमान से गुवाहाटी भेजा गया।

ज्ञात हो कि 52 वर्षीय जुबिन गर्ग का शुक्रवार को सिंगापुर के लाजरस द्वीप पर तैराकी के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में निधन हो गया था। वे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में हिस्सा लेने सिंगापुर गए थे।

सरकार की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, गुवाहाटी पहुंचने के बाद पार्थिव शरीर को रविवार को सरुसजाई खेल परिसर में आम जनता के दर्शनार्थ रखा जाएगा। इसके उपरांत पार्थिव शरीर सीधे गायक के काहिलिपाड़ा स्थित निवास पर ले जाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने भावुक अपील करते हुए प्रशंसकों से अनुरोध किया कि वे बड़ी संख्या में गायक के घर एकत्र न हों, ताकि शोकाकुल परिवार कुछ समय अपने बीच पार्थिव शरीर के साथ बिता सके।

जुबिन गर्ग अपने पीछे पत्नी और पिता को छोड़ गए हैं।

असम सरकार ने इस अपूरणीय क्षति पर 20 से 22 सितम्बर तक राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान सभी सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम, सांस्कृतिक आयोजन एवं सार्वजनिक समारोह स्थगित रहेंगे। केवल ‘सेवा सप्ताह’ के अंतर्गत चल रही आवश्यक सेवाओं की गतिविधियाँ यथावत जारी रहेंगी।

पूरे असम समेत पूर्वोत्तर और देशभर में जुबिन गर्ग के निधन से शोक की लहर है। गुवाहाटी समेत कई स्थानों पर बाजार बंद रहे और लोगों ने अपने प्रिय गायक को श्रद्धांजलि दी।

– जनसंपर्क विभाग, असम

SN/AIC/21.09.202

 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल