फॉलो करें

दिल्ली विधानसभा चुनाव: आप ने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, मौजूदा MLA के टिकट काट बाहरियों पर जताया भरोसा

11 Views

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इस सूची में छह ऐसे नाम हैं, जो हाल ही में कांग्रेस या भाजपा छोड़कर आप में शामिल हुए हैं.

आप द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा, विश्वास नगर से दीपक सिंघला, रोहतास नगर से सरिता सिंह, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी, बदरपुर से राम सिंह, सीलमपुर से जुबैर चौधरी, सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी और मटियाला से सोमेश शौकीन को चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने अपने 3 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं. इनमें मटियाला से गुलाब सिंह यादव की जगह सुमेश शौकीन को टिकट मिला है. किराड़ी से ऋतुराज झा की जगह अनिल झा को टिकट दिया गया है. वहीं सीलमपुर से अब्दुल रहमान की जगह ज़ुबैर चौधरी को टिकट दिया गया.

आम आदमी पार्टी द्वारा जारी की गई सूची में अनिल झा और सोमेश शौकीन का नाम शामिल है. बता दें कि अनिल झा ने रविवार (17 नवंबर) को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप का दामन थामा था. आप में शामिल होने से पहले वो भारतीय जनता पार्टी में थे. अनिल झा दो बार विधायक भी रह चुके हैं. आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा था कि वो लोकतंत्र के प्रहरी अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. आम आदमी पार्टी में रहते हुए मुझे देश की सेवा और जनता के हितों में काम करने में मदद मिलेगी. पार्टी की तारीफ करते हुए कहा था, कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए दिल्ली की जनता की मूलभूत आवश्यकताओं जैसे बिजली, पानी और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया है. इससे में खासा प्रभावित हुआ और इसके बाद अब आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया.

11 उम्मीदवारों के नाम सामने आए

– छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर चुनाव लड़ेंगे.
– किराड़ी से अनिल झा उम्मीदवार होंगे.
– विश्वास नगर से दीपक सिंघला चुनाव लड़ेंगे.
– रोहतास नगर से सरिता सिंह उम्मीदवार होंगी.
– लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी उम्मीदवार होंगे.
– बदरपुर से राम सिंह नेता जी उम्मीदवार होंगे.
– सीलमपुर से जुबैर चौधरी उम्मीदवार होंगे.
सीमापुरी से वीर सिंह धींगान चुनाव लड़ेंगे.
– घोंडा से गौरव शर्मा चुनाव लड़ेंगे.
– करावल नगर से मनोज त्यागी प्रत्याशी होंगे.
– मटियाला से सोमेश शौकीन के उम्मीदवार होंगे.

दूसरे दलों से आए इन नेताओं को टिकट

आम आदमी पार्टी ने जिन नेताओं को टिकट दिया है उनमें ब्रह्म सिंह तंवर और अनिल झा ने हाल ही में बीजेपी छोड़ आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. बीबी त्यागी ने 5 नवंबर को बीजेपी छोड़ आम आदमी पार्टी जॉइन की थी. जुबेर चौधरी ने कुछ समय पहले ही कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. वीर सिंह धिंगान ने भी एक हफ्ते पहले कांग्रेस छोड़ के आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. सोमेश शौकीन भी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल