15 Views
अनिल मिश्र/पटना, 31 दिसंबर: दिल्ली से पटना पहुंचते हीं मुख्यमंत्री नीतीश राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने राजभवन पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। वहीं राज्यपाल ने भी उनका स्वागत किया और अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह से किए। इस दौरान पूर्व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर भी मौजूद रहे।इसके बाद मुख्यमंत्री एयरपोर्ट पहुंचे। जहां स्टेट हैंगर पर आयोजित पूर्व राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के विदाई समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पूर्व राज्यपाल को पुष्प गुच्छ भेंटकर सप्रेम विदा किया और नई जिम्मेवारियों के लिए शुभकामनाएं दी।
इस विदाई समारोह में बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहें ।