फॉलो करें

दिसंबर से एक फिर से आरंभ होगा पोलियो टीकाकरण अभियान

187 Views
5 वर्ष की आयु तक सभी शिशु को दी जाएगी दो बूंद की खुराक
इस टीकाकरण अभियान को लेकर तिनसुकिया जिले में व्यापक तैयारी            
तिनसुकिया प्रेरणा भारती,4 दिसंबर-पूरे विश्व से पोलियो उन्मूलन हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्षों से चलाया जा रहा टीकाकरण सफलता लाभ करने के बाबजूद पाकिस्तान,अफगानिस्तान आदि देशो सामने आये नये पोलियो के रोगियों के तथ्य ने सभी को चिंतित किया है।इसलिए असम समेत देश के अन्य 6 राज्यो में आगामी 8 दिसंबर को अर्ध् राष्ट्रीय पोलियो दिवस के रूप में मनाएंगे। तिनसुकिया समेत कुल 26 जिलों के सभी सरकारी अस्पतालों के अलावे  909 बूथों और 31 यातायात केंद्रों पर 0-5 वर्षो के शिशुओं को पोलियो प्रतिरोधक  टीकाकरण प्रदान किया जाएगा।जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा ने बताया कि आज जिला आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष  में विभिन्न विभागों लेकर गठित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में इस विषय मे विस्तृत कार्यसूची तैयार किया गया।जिला अतिरिक्त आयुक्त चिन्मय पाठक की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में जिले में पांच साल या उससे कम उम्र के कुल 1,90,203 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। आगामी 8 दिसंबर को सभी सरकारी अस्पतालों,आंगनवाड़ी केंद्रों,स्कूलों, सार्वजनिक बस या रेलवे स्टेशनों पर स्थापित किए जाने वाले पोलियो बूथ पर बच्चो को ले जाकर पोलियो का टीकाकरण कराये जाने का आह्वान सभी अभिभावकों से जिला प्रशासन द्वारा किया गया है।कि वही अगले दो दिन 9 व 10 दिसंबर को स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर छूटे हुए शिशुओं का टीकाकरण करेंगे।  इस अवसर पर जिला संयुक्त स्वास्थ्य  निदेशक ने कहा, हालांकि,इसे घर पर लेने की  तुलना में केंद्र पर आना लेना अधिक उपयोगी होगा।6 दिसंबर के भीतर सभी नियुक्त 3490 बूथ कर्मी और 180 पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा।इस सभा में तिनसुकिया नगरपालिका अध्यक्ष पुलक चेतिया,जिला स्वास्थ्य संयुक्त निदेशक डॉ.जयंत भट्टाचार्य, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. निरोद कुमार बोरा,विश्व स्वास्थ्य संगठन के निरीक्षक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस विक्टोरिया,शिक्षा, सामाजिक कल्याण,परिवहन,पुलिस, श्रम और जनसंपर्क विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।इस दौरान जिला आयुक्त स्वप्निल पाल ने लोगों से पोलियो टीकाकरण अभियान में पहले की तरह पूर्व सहयोग का आह्वान किया गया है।उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जिन लोगों को पहले वैक्सीन मिल चुकी है उन्हें भी इस बार वैक्सीन लेनी होगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने निश्चित किया कि इस  वैक्सीन का कोई दुष्प्रभाव नहीं है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल