64 Views
दुमदुमा 21 अप्रैल :– अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के दुमदुमा शाखा के सत्र 2024 – 2025 के लिए चयनित अध्यक्ष दीपक पटवारी को कार्यभार सोपा गया । रवि गोयल की अध्यक्षता में अभामस दुमदुमा शाखा ने शुक्रवार को संध्या 7.15 बजे नगर के मारवाड़ी पंचायती भवन में एक सभा आयोजन कर नवचयनित अध्यक्ष दीपक पटवारी को ओपचारिक रुप से पदभार सोपा गया । नवचयनित दीपक पटवारी ने 25 सदस्यों की अपनी समिति (टीम) में भवानी मंडानिया एवं विशाल पटवारी को उपाध्यक्ष , हर्ष बेरिवाल को सचिव , मुन्ना बाजारी को सहसचिव , पीयूष मोदी को कोषाध्यक्ष , मनोज अग्रवाल को जनसमपर्क अधिकारी , सीमा अग्रवाल एवं सरोज अग्रवाल को सांस्कृतिक सचिव सहित अनेक कार्यकारिणी सदस्यों को लेकर एक सशक्त कमिटी का चयन किया है । पदभार ग्रहण करते ही अध्यक्ष दीपक पटवारी ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया । दीपक पटवारी ने बताया कि अभाअस की सभी सभाएं मारवाड़ी भाषा में करने की कोशिश की जायेगी और मारवाड़ी भाषा और संस्कृति पर अधिक जोर दिया जायेगा । अतिशीघ्र ही एक सभा आयोजन कर अनेक कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र ही मारवाड़ी समाज के बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी । इस सभा का संचालन हर्ष बेरिवाल ने किया ।