फॉलो करें

दीपावली पर माखन भोग ने उतारे गिफ्ट हैंपर की नई रेंज ड्राई फ्रूट्स, मिठाई, चॉकलेट के एक्सक्लूसिव बॉक्स उपलब्ध

79 Views

गुवाहाटी, 3 नवंबर। आगामी दीपावली सहित अन्य बड़े उत्सवों के मद्देनजर गुवाहाटी ही नहीं बल्कि वियतनाम की भी प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय स्वीट्स एंड स्नेक्स ब्रांड माखन भोग की ओर से गिफ्त हैंपर की नई रेंज को बाजार में उतारा गया है। ‘ये दिवाली माखन भोग वाली’ के टैगलाइन के साथ माखन भोग की ओर से अपने प्रतिष्ठित ग्राहकों के लिए मिठाई, ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट्स, स्नैक्स और कुकीज की एक वृहद रेंज प्रस्तुत की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के लोकल फॉर वोकल के नारे को साकार करने की दिशा में माखन भोग की ओर से इस बार अपने हैंपर में ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट्स के साथ असम की प्रसिद्ध चाय की पैकेट को भी सम्मिलित किया गया है। इस सिलसिले में माखन भोग की प्रमुख श्रीमती संगीता अग्रवाल ने बताया कि हमारे उलुबाड़ी स्थित आउटलेट में ग्राहक अपने बजट अनुसार गिफ्ट हैंपर तैयार अथवा खरीदारी कर सकते हैं। माखन भोग की ओर से मिठाई व ड्रायफ्रूट्स के नए कनेक्शन को आकर्षक और सुसज्जित गिफ्ट बॉक्स के जरिए गुवाहाटी के बाजार में उतारा है।

युवा कारोबारी धुव्र आर्य ने बताया कि स्वाद और गुणवत्ता के अलावा माखन भोग ने हमेशा उपभोक्ताओं की जरूरत, बजट और टेस्ट के अनुसार अपने उत्पादों को प्रस्तुत किया है, जिससे कि हर व्यक्ति अपने जीवन में मिठास एवं खुशी का एहसास कर सके। साथ ही अपने संबंधियों और मित्रों को उपहार देकर त्योहार की खुशियां बांट सके। इस वर्ष दिवाली व अन्य उत्सवों के मौके पर माखन भोग ने ड्राई फ्रूट्स की मिठाई, लड्डू, गुलाब जामुन, काजू बर्फी इत्यादि मिठाई के गिफ्ट बॉक्स के अलावा चॉकलेट, ड्राई फ्रूट्स, केक और नमकीन के भी आकर्षक गिफ्ट हैंपर को गुवाहाटी के बाजार में उतारा। श्री आर्य ने बताया कि मिठाई और ड्राई फ्रूट्स के गिफ्ट बॉक्स क्रमशः 250 रुपए और 400 रुपए से शुरू होते हुए विभिन्न रेंज में उपलब्ध हैं। ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज्ड गिफ्ट बॉक्स भी बनवा सकते हैं। दीपावली के मौके पर माखन भोग में प्री बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध हैं। ग्राहक उलूबाड़ी, फैंसी बाजार और गणेशगुड़ी स्थित किसी भी आउटलेट पर जाकर माखन भोग के उत्पादों को खरीद सकते हैं।
उन्होंने कहा कि एक छत तले उनके यहां गिफ्ट बॉक्स की भरमार है, जहां ग्राहक पूरी तसल्ली के साथ खरीदारी कर सकते हैं। माखन भोग की मिठास केवल असम या भारत में ही नहीं सात समंदर पार वियतनाम में भी काफी लोकप्रिय है। यहीं कारण है कि माखन भोग असम का पहला ऐसा स्वीट्स एंड स्नैक्स आउटलेट हैं जिसकी एक नहीं बल्कि दो-दो आउटलेट वियतनाम में मौजूद है। उन्होंने कहा कि हमारा मूल मंत्र ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करना है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल