
प्रे.सं.लखीपुर,१२ अप्रैल : असम में 18 नए मानक स्कूलों (सीबीएसई) में से, लखीपुर में एक नए मानक स्कूल (सीबीएसई) को नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए अंग्रेजी माध्यम होने का विशेषाधिकार होगा। दीवान ग्रुप हाई स्कूल लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के 18 आदर्श विद्यालयों में से एक लखीपुर के कर्मयोगी विधायक कौशिक राय महाशय के प्रयासों के फलस्वरूप आज दीवान ग्रुप हाई स्कूल को नए मानक(सीबीएसई) में उन्नीत किया जाएगा। उक्त विद्यालय में इस वर्ष से शिक्षावर्ष २०२३/२४ का अध्ययन प्रारम्भ किया जाएगा। क्षेत्र के विधायक कौशिक राय के अथक प्रयास से लखीपुर क्षेत्र में शिक्षा का प्रसार में यह सही कदम है, ऐसा क्षेत्र के लोगों का मानना है। दिवान तथा लाबक चाय बगान के लोगों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है। लाबक चाय बगान निवासी उत्तम ग्वाला ने हमारे प्रतिनिधि से बातचीत में कहा कि, क्षेत्र के चाय बगान इलाके के लोग सही शिक्षा से बंचित रहें हैं, परंतु अब धीरे धीरे लोगों में जागरूकता पैदा हो रही है। उन्होंने असम सरकार के शिक्षा मंत्री तथा क्षेत्र के विधायक कौशिक राय को, इलाकावासी की ओर से हार्दिक आभार प्रकट किया है।





















