64 Views
दुमदुमा प्रेस क्लब ने तिनसुकिया जिला उपायुक्त नरसिंह पवार को दमदमा अंचल विभिन्न समस्याओं एवं विकास के लिए ज्ञापन पत्र सौंपा साथ ही तिनसुकिया जिले का पदभार लिए जाने पर उन्हें फुलाम गमछा से सम्मानित करते हुए दुमदुमा अंचल के विभिन्न समस्याओं के प्रति अवगत कराया।दुमदुमा स्थित एफ आर यू हस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए इलाज हेतु समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग की । प्रस्तुती
चिकित्सा के अलावा शिशु रोग चिकित्सक उक्त अस्पताल में ना होने से आए दिन रोगियों को इलाज के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उक्त चिकित्सालय में दुमदुमा विधानसभा क्षेत्र के अलावा निकटवर्ती सदिया डिगबोई अंचल के वृहद जनसाधारण की चिकित्सा सेवा प्रदान में दिन प्रतिदिन काफी भीड़ देखने को मिलता है। इसके मद्देनजर दुमदुमा एफ आर यू चिकित्सालय दस विस्तर स्तरीय चिकित्सा केंद्र, आईसीयू कक्ष, पूर्ण ब्लड बैंक तथा प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय डायलिसिस प्रोग्राम के अधीन डायलिसिस यूनिट स्थापित करने की मांग, दुमदुमा राजस्व चक्र के अंतर्गत कोदोगुड़ी अंचल के अनंत नाला नदी के भू कटाव के रोकथाम विज्ञान पद्धति से कराएं उपाय किए जाने का अनुरोध किया गया, आनंद नाला नदी यह भी भू कटाव से कोदूगुडीअंचल के कई किसान एवं लोगों का बेघर होना पड़ा है। इतना ही नहीं इस भू कटाव से ऐतिहासिक श्री टीपुक सीमल गुड़ी बज्रपुर सत्र का अस्तित्व खतरे में आ चुका है, दुमदुमा अंचल में जलापूर्ति व्यवस्था को कार्य सक्षम बनाने हेतु अनुरोध किया गया तथा दुमदुमा शहर के पुराना ए टी रोड तथा हांचारा के बीच स्थित दुमदुमा नदी पर अर्ध निर्मित पुल का निर्माण कार्य को पूर्ण गति से आरंभ करने की हेतु आग्रह किया। मालूम हो कि विगत वर्षों से उक्त पुल का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है । ए के शाह लिमिटेड के बिषाकुपी चाय बागान के केंद्रीय चिकित्सालय तथा ऐ पी जी कंपनी के लोगंसोवाल स्थित केंद्रीय चिकित्सालय को साधारण चिकित्सालय में परिवर्तित किए जाने से चाय बहुल क्षेत्रों के श्रमिक एवं लोगों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। ऐसे में प्रेस क्लब ने उक्त जिला चिकित्सालय को पुनः केंद्रीय चिकित्सालय में विकसित किए जाने का आग्रह किया है। दुमदुमा अंचल में अवैध देसी विदेशी शराब के कारोबार पर नकेल कसने के साथ शहर में यान वाहन के आगमन में नियंत्रण तथा यातायात के साथ सुचारू रूप से व्यवस्था किए जाने पर जोर दिया।