29 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 31 मार्च : इस्लाम धर्मावलंबियों ने एक महीने रोजा के बाद ईद का त्यौहार आज दुमदुमा अंचल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दुमदुमा में सात मस्जिदों में लोगों ने ईदुल फितर का नमाज़ अदा कर एक दूसरे को ईद के मौके पर मुबारकबाद दी।कल शाम को ईद का चांद को दीदार करने के बाद बाजारों में सेवई तथा कपड़ों के दुकान में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।इस मौके पर दुमदुमा हुनलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अलीप खान ने कहा कि यह त्यौहार भाईचारे और एकता का प्रतीक बताते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।