31 Views
दुमदुमा 7 नवम्बर : आस्था का महापर्व छठ पूजा दुमदुमा सहीत विभिन्न अंचलों में आज डुबते हुए सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया गया। दुमदुमा कुम्हार पट्टी घाट , मछुआ पट्टी १ नम्बर घाट , कोलियापानी घाट , ऊंचामाटी घाट , सुक्रिटिंग , फिलोबाडी , काकोपथार , तालाप , धौला , रुपाई साइडिंग , लोंगसवाल , बड़ाहापजान आदि स्थानों में छठ पूजा का आयोजन में लोगों को भीड़ देखी गई। वही तिनसुकिया जिला के सीमावर्ती अंचल अरुणाचल प्रदेश के रोईगं, तेजु , नामसाई आदि स्थानों में छठ पूजा करते देखा गया। सभी घाटों पर व्रतधारियों के लिए समुचित व्यवस्था करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई ताकि व्रतधारियों को कोई असुविधा न हो। आज लोक संस्कृति विकास मंच द्वारा प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी दुमदुमा , रुपाई , बड़ाहापजान, तालाप , फिलोबाडी़ ,काकोपथार अंचलों के छठ घाटों पर बेहतर व्यवस्था के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए समिति ने एक निर्णायक मंडली का गठन किया गया। इस निर्णायक मंडल में महावीर अग्रवाल(अधिवक्ता) , भास्कर दहल ,घनश्याम छेत्री , रंजय तांती , रूपम बरुआ, राजेश प्रसाद ,पित्तर चन्द मित्तल, गोरखनाथ गुप्ता , अजय ठाकुर ,विमल सुरेखा को दिया गया है। कल सुबह उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देकर इस चार दिवसीय महापर्व का समापन किया जाएगा।