212 Views
दुमदुमा गोरखनाथ गुप्ता प्रेरणा भारती अक्टूबर :– राज्य में हाथियों के आक्रमण का दिन पर बढ़ोतरी हो रही है । आज दिन दोपहर में दुमदुमा वन समंडल के दुवारमारा काकोजान संगरक्षित वनांचल से आए सैकड़ों जंगली हाथियों का झुंड ने बदलाबेटा चाय बागान के रांची लाईन 13 न सेक्सन में प्रवेश कर भोजन की तलाश में तांडव मचाया । हाथियों को देखा चाय बागान में आज कच्ची चायपत्ती तोड़ने का काम बंद करना पड़ा । दुमदुमा वन संगमंडल के दुवारमारा काकोजान संरक्षित वनांचल से हर रोज रात में सैकड़ों हाथी ताराजान , और बदलाबेटा चाय बागान में भोजन के तलाश में विचरण करते हैं । वन विभाग के कर्मचारियों ने हाथियों को भगाने की चेष्टा की किन्तु हाथियों का झूंड टस से मस नहीं हुए । हाथियों के बागान में रहने के कारण आसपास के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है ।