44 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 7 दिसम्बर :– अखिल असम छात्र संस्था की दुमदुमा आंचलिक समिति के सौजन्य से दो छात्र नेताओं को विदाई दी गई। दुमदुमा आसू कार्यालय में आज सुबह एक विदाई समारोह आयोजन में दो आसू छात्र नेता क्रमशः केन्द्रीय सहायक सचिव राणा सोनार और तिनसुकिया जिला उपाध्यक्ष उत्तम बरूआ को आसू से अवकाश ग्रहण करने पर औपचारिक रूप से आवेगपूर्ण विदाई दी। इस अवसर पर दुमदुमा आंचलिक छात्र संस्था कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विराज गोंहाई ने किया । दुमदुमा आंचलिक छात्र संस्था के सचिव समुज्ज्वल बोरा सोनोवाल ने सभा का संचालन एवं उद्देश्य व्याख्या किया । इस कार्यक्रम में मोरान छात्र संस्था के केन्द्रीय सचिव जय कान्त मोरान , जातीयतावादी युवा छात्र परिषद के केन्द्रीय सचिव सुरजीत मोरान , साहित्य सभा के केन्द्रीय सदस्य देवेन डेका , अखिल असम छात्र संस्था केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य समर ज्योति गोंहाई , तिनसुकिया जिला सचिव प्रतीम नेउग , तिनसुकिया जिला भार प्राप्त अध्यक्ष दीपांकर बुढागोंहाई , कार्य निर्वाहक सदस्य लब्ध प्रतीम दास आदि मंचासिन रहे। इस अवसर पर दोनों विदाई सदस्यों के बारे में विभिन्न वक्ताओं ने उनके कार्य काल के समय संस्था हेतु उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डालते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की। आज विदाई समारोह में अखिल असम छात्र संस्था के साथ मोरान छात्र संस्था , जातीयतावादी युवा छात्र परिषद , मटक छात्र संस्था, महिला समिति , दुमदुमा बाजार मस्जिद कमेटी , दुमदुमा वैरियर ,सहित कई संगठनों ने दोनों छात्र नेताओं को सम्मानित करते हुए फुलाम गमछा,सराय, प्रशस्ति -पत्र देकर विदाई दी।