77 Views
गोरख नाथ गुप्ता दुमदुमा, 14 नवम्बर:
दुमदुमा एफ आर यू चिकित्सालय ( सरकारी अस्पताल ) में आज से निशुल्क जापानी एनकेफ्लाइटिस (जे ई) रोग प्रतिरोध के लिए टीकाकरण आरम्भ किया गया। आज औपचारिक रूप से इस कार्यक्रम का शुरुआत चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सक आशमा गजनवी ने इस अभियान का शुभारंभ किया। चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक रंजीत दास ने इस अंचल में प्रथम व्यक्ति के तौर पर जे ई का वैक्सीन ले कर अभियान का शुरूआत किया। मिली जानकारी के अनुसार 15 वर्ष की आयु से लेकर 65 वर्ष की आयु के व्यक्ति यह वैक्सीन लेने के पात्र होंगे। कोविड-19 के वैक्सीन लिए व्यक्ति एक माह के बाद जे ई का वैक्सीन ले सकता है। ठीक उसी तरह जे ई का वैक्सीन लिए व्यक्ति एक माह के बाद कोविड 19 के टीकाकरण लेने की सलाह दी गई है ।फिलहाल गर्भवती महिलाओं जे ई के वैक्सीन नहीं ले सकता है। आज के कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पत्रकार अर्जुन बरूआ, चिकित्सालय के चिकित्सक द्वय रंजीत भराली और निर्वाण गगोई ,नर्स और कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।