90 Views
रूपाई स्थित दुमदुमा कनिष्ठ कॉलेज में आज एकादश एवं द्वादश के छात्रों के बीच कनिष्ठ कॉलेज के अध्यक्षा माला बरुवा के संचालन में सजगता सभा आयोजित की गई। हाल ही में फिलोबारी हायर सेकेंडरी में शिक्षिका के साथ हुए छात्रों द्वारा किये आचरण पर क्षोभ जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपमानित करना छात्र एवम् शिक्षक को कलंकित करता है।
छात्र एवम् शिक्षकों के बीच समन्वय होना चाहिए तभी आगे बढ़ पायेगें।
कोविड के चलते पढाई पर व्यापक असर पडा है। पढाई पर ध्यान आकर्षित करने की जरूरत है। फिलोबारी की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए उन्होंने छात्रों से सजग रहने की अनुरोध किया।