फॉलो करें

दुमदुमा-काकोपथार के बाई पास सङक पर दिन दहाड़े लूटपाट । फिल्मी स्टाइल में लुट।

202 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 23जुलाई:हिन्दी सिनेमा की तरह वाहन के ऊपर अंडा फेंक कर लुटेरों द्वारा लूटपाट की घटना  की विषय चर्चा का विषय बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार काकोपथार के पवन डेका अपने गाङी (AS-06-J-1542) से प्राय दोपहर के समय डिगबोई से काकोपथार  की ओर जाने के दौरान घात लगाए  लुटेरों ने गाड़ी के शीशे पर अंडा फेका। इस वजह से गाड़ी का शीशा धुंधला हो जाने के कारण  मजबूरन गाड़ी को  रोकना पड़ा। इस बीच घात लगाए लुटेरों ने युवक पर धारदार हथियार के नोंक पर और मोबाइल और नगदी लूट लिया।  इस लूटपाट के दौरान पवन डेका  घायल भी हो गया ।
लूट की घटना को अंजाम देकर  तीन लूटेरों ने  नंबर विहीन पल्सर मोटरसाइकिल से फरार हो गया ।  घटना की खबर मिलते ही दुमदुमा-काकोपथार पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है। बाईपास पर आए दिनों लूटपाट और छिनताई की घटना होने के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा इस पर लगाम ना कसने जाने पर चिंता का विषय बना हुआ है। विभिन्न स्थानों पर पुलिस चेकिंग लगा रखती है इसके बावजूद नम्बर विहीन बाइक ऐसी घटनाओं को अंजाम दे कर सफल हो जाते हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल