फॉलो करें

दुमदुमा कालेज में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेमिनार का आयोजन।

74 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 19 जनवरी – आज दुमदुमा कालेज में युनाइटेड ताई एथनिक सोशल -, कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन(UTESCO) तथा दुमदुमा कालेज के सहयोग से कालेज सभागार में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में दुमदुमा कालेज के प्राचार्य डॉ कमलेश्वर कलीता एवं तिनसुकिया कालेज पूर्व प्राचार्य डॉ राना चांगमाइ ,चिलपाकन यूनिवर्सिटी बैंक के पद्मश्री सम्मान विजेता डॉक्टर डॉक्टर चिरपत प्रपनविद्या  मणीपुर, नेपाल म्यांमार ,थाइलैंड के छात्रो सहित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय के विद्वान एवं शिक्षकों ने भाग लिया।इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य उत्तर-पूर्व भारत को दक्षिण पूर्व मध्य एशिया को जोड़ने पर अपने अपने राय प्रस्तुत किया। इस तरह की सेमिनार प्रथम बार दुमदुमा कालेज में आयोजित होने पर कालेज के प्राचार्य डॉ कमलेश्वर कलीता ने खुशी जताई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल