110 Views
चाय श्रमिकों की ज्वलंत समस्या एवं हितों के प्रति चाय बागान मालिकों द्वारा अनदेखा किए जाने के प्रति विरोध जताते हुए अंचल के विभिन्न चाय बगान समूहों मे अखिल असम आदिवासी छात्र संस्था (आटसा) ने दो घंटे का प्रतिवाद किया । दुमदुमा अंचल के वृहत् चाय बगान मलिक पक्ष एम के शाह, जेम्स वारेन टी लिमिटेड , एपीजे आदि कम्पनियों द्वारा श्रमिकों के स्वास्थ्य, शिक्षा, भविष्य निधि, घर मरम्मत, बदली में काम, पीने के लिए जल आपूर्ति व्यवस्था, खाली पदों में शिक्षित युवाओं को भर्ती ना करना जैसी समस्याओं के प्रति अवहेलना किए जाने का आरोप लगाते हुए आदिवासी छात्र संस्था( आटसा) ने विरोध प्रदर्शन किया। सिर्फ राशन तथा वेतन देकर यह कंपनियां पल्ला झाड़ रही है तथा सभी श्रमिकों की अन्य सुविधाओं से वंचित कर उनके अधिकारों का हनन किए जाने के प्रति चिंता जताई । इसी कड़ी में आज बिसाकूपी चाय बागान के कार्यालय के समक्ष आटसा के रूपाई साईडिंग के उप शखा समिति के सौजन्य तथा बिसाकूपी व फटिकजान के प्राथमिक गुट के सहयोग से 2 घंटे का धरना प्रदर्शन किया। आटसा ने चाय बागान समूह के मालिक पक्ष से श्रमिकों की हित एवं सुविधा प्रति ध्यान न दिए जाने पर तीव्र आंदोलन किए जाने की हुंकार दी ।