फॉलो करें

दुमदुमा के डा. चंदन चौधरी को दिल्ली आईएमए ने सम्मानित

91 Views
गोरख नाथ गुप्ता दुमदुमा,17 नवम्बर :- तिनसुकिया जिला के दुमदुमा निवासी डा. चंदन चौधरी को दिल्ली में डा. केतन देसाई युवा नेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया । नई दिल्ली के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुख्यालय में 14 नवम्बर को आयोजित एक कार्यक्रम में बंगाईगांव स्थित अगस्त आईन हॉस्पीटल में कार्यरत दुमदुमा के होनहार उदयमान डाक्टर चंदन चौधरी को आईएमए द्वारा डा. केतन देसाई युवा नेता पुरस्कार प्रदान किया गया । मिलनसार हंसमुख स्वभाव के डा. चौधरी को उत्कृष्ट नेतृत्व गुणों, अनुकरणीय परोपकारी सेवाओं, सकरात्मक पारस्परिक संबंंध, सक्रिय सहयोग. आईएमए पेशे की शुद्धता-स्वास्थ्य सुधार और स्वस्थ भारत के लिए होनहार राजदूत होने के लिए यह सम्मान किया गया। 14 नवम्बर को आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएम जयलाल, मानद महासचिव डा. जयेश लेले ने डा. चंदन को एक प्रमाणपत्र और मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया। गौहाटी मेडिकल कॉलेज से डाक्टर बनने के बाद डा चौधरी वर्तमान में असम बगाईगांव के एक होस्पिटल मे कार्यरत हैं। दुमदुमा के विशिष्ट व्यवसायी व समाजसेवी प्रभु नाथ चौधरी के सबसे कनिष्ठ पुत्र हैं। आईएमए असम शाखा ने मार्च 2021 मे डा. चंदन को आईएमए असम राज्यिक शाखा के इलेक्ट्रॉनिक सेक्शन के सचिव पद का भार दिया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल