दुमदुमा प्रेरणा भारती 27 फरवरी :– तिनसुकिया जिला के दुमदुमा अंचल में मिट्टी खनन करते वक्त एक युवक की मृत्यु हो गई । मिली जानकारी के अनुसार दुमदुमा के दैमुखिया चाय बागान में आज अवैध रूप से मिट्टी खोदने के समय उपर से माटी धंसने से एक युवक की मिट्टी में दब कर निकलने में असफल रहा । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दैमुखिया चाय बागान के विलासपुर लाईन के किनारे कई दिनों से अवैध रूप से माटी खनन का काम चल रहा था । आज सुबह कुल्लू गौड़ (19) नामक एक युवक मिट्टी खनन करने गया था । माटी खोदते वक्त एक बहुत बड़ा मिट्टी का हिस्सा उसके उपर गिर गया जिससे कुलु गौड़ मिट्टी में दबकर घटना स्थल पर ही मर गया । लोगों ने आरोप लगाया है कि एकांश लोग अपने स्वार्थ के लिए स्थानीय लोगों को 100/200 रूपए के एवज में अवैध रूप से माटी काटने के काम में लगा रखा है । जिसके फलस्वरूप इस प्रकार की हादसा हुई।





















