दुमदुमा प्रेरणा भारती 17 अप्रैल:– तिनसुकिया जिला के दुमदुमा में एक अजीबोगरीब घटना से लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया । क्योंकि चोर चोरी करने आए और चोरी न कर उल्टा धन देकर चले। दुमदुमा में शायद ऐसा पहली बार हुआ है। दुमदुमा के आजाद रोड में स्थित नामघर में दो चोर चोरी के मकसद से आए और मन बदलने पर चोरी के बदले प्रभु के समक्ष धन राशि और पत्र छोड़ कर चले गए। चोरों ने चोरी से तौबा कर मानसिक शांति के लिए दुमदुमा नामघर में दो पत्र लिखकर नगद धन छोड़ कर चले गए। उस पत्र में चोरों ने अपने को बरडुबी चाय बागान का बताया और उल्लेख किया कि चोरी की कारनामे से जुड़े रहने पर मानसिक अशांति झेलने की स्थिति में नगद 3500/- रूपए और नगद 4500/- रूपए के साथ द्वय पत्र में प्रभु के समक्ष सराई भेंट करने का अनुरोध किया। नामघर समिति ने दोनों चोरों के पत्र के अनुरोध को सम्मान रखते हुए आगामी 25 मई को वार्षिक नाम पर उनके तरफ़ से समिति सराई भेंट करने का निर्णय लिया है ।





















