फॉलो करें

दुमदुमा के बाघजान चाय बागान में तुफान का तांडव । घरों सहित खेती को नुकसान।

87 Views

तिनसुकिया जिला के दुमदुमा अंचल के बाघजान चाय बागान में  आए भंयकर आंधी-तूफान से व्यापक छति हुई है वहीं कई घरों की छत उड़ गई और कई घरों पर पेड़ गिर गए । मिली जानकारी के अनुसार गत कल रविवार को संध्या तेज हवा तुफान से बाघजान चाय बागान के बिल लाईन में व्यापक क्षति होने का समाचार मिला है। श्रमिक लाईन के श्रमिकों के  प्रायः 20 घरों को नुकसान हुआ है । किसी के घरकी टीन उड़ गई तो किसी के घर के उपर पेड़ गिर गए । इसके साथ ही कई पेड़ गिरे और बिजली के खम्भे भी गिर गए । असम चाय जनजाति छात्र संस्था के तिनसुकिया जिला के सभापति जगत नायक के नेतृत्व कि एक टीम ने घटनास्थल का दौरा तुफान से हुए नुकसान का जायजा लिया और क्षतिग्रस्त श्रमिकों को अतिशीघ्र मदद करने तथा  क्षतिपूर्ति देने मांग सरकार से की है । आट्सा ने कहा कि आंधी तूफान से श्रमिकों का घर बार उजड़ गया और घर में रखे राशन और अन्य सामान वर्षा से बर्बाद हो गया है । सोमवार को स्थानीय विधायक रुपेश ग्वाला ने क्षतिग्रस्त जगहों का जायजा लिया तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल