26 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 3 दिसंबर : दुमदुमा थानांतर्गत के मानखोवा चाय बगान इलाके में बड़े भाई द्वारा छोटे भाई की हत्या किए जाने की घटना से अंचल में सनसनी फ़ैल गई। मिली जानकारी के अनुसार राजू तांती (बोतल) ने अपने भाई पबिन तांती (35) की हत्या कर दी। घरेलू मुद्दों पर दोनों भाइयों के बीच झगड़े के बाद हमले में पबिन तांती गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल पबिन तांती तिनसुकिया सिविल अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद आरोपी राजू तांती उर्फ (बोतल) फिलहाल फरार है।