फॉलो करें

दुमदुमा के मायुमं प्रगति शाखा उत्तर पूर्वांचल कल्याण समिति धर्म जागरण द्वारा सामुहिक विवाह कार्यक्रम में ‌2 1जोड़ो को विवाह बंधन में बांधा गया ।

73 Views

दुमदुमा 11 प्रेरणा भारती जून :– कन्यादान महादान को चरितार्थ करते हुए मारवाड़ी युवा मंच दुमदुमा प्रगति शाखा ने दुमदुमा में सामुहिक विवाह समारोह आयोजन कर 21 जोड़े युवक युवतियों को विवाह बंधन में बंधाया गया । आज सुबह दस बजे नगर के ऊंचामाटी नदी घाट से वैदिक मंत्रोच्चार व झुमर नृत्य के साथ कलशों में जल भरकर विवाह स्थल मिलन भवन  में पहुंच कर कलश स्थापना किया गया । मायुमं दुमदुमा प्रगति शाखा के सौजन्य और उत्तर पूर्वांचल लोक कल्याण समिति धर्म जागरण के सहयोग से दुमदुमा में  सामुहिक विवाह समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया  ।‌‌सामुहिक विवाह समारोह से पूर्व मुख्य अतिथि डा बाल कृष्ण आचार्य , सहित अनेक अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का दुपट्टा से सम्मानित किया गया । तत्पश्चात फिलोबाड़ी से आमंत्रित पंडित मेघराज घीमरे के सानिध्य में उनके सहयोगी पं घनश्याम तेली  , राज कुमार भक्त ,प्रनप कर्मकार ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से 9 यज्ञ कुण्डो में विवाह सम्पन्न करवाया ।जिनका कन्यादान क्रमशः तिनसुकिया के सुबीर- शिल्की पटवारी , धौला से मीन्टु – बेबी मोदी , दुमदुमा से किशनलाल- शांति देवी पारीक , सीताराम – माया देवी मोदी , पवन – प्रतिमा केजरीवाल , सुरेश – संतोष केजरीवाल ,  विजय – बबीता अग्रवाल , अमित – शिल्प  चमड़िया , रिंकु -‌प्रीया मित्तल ने किया और उनके सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया । दुमदुमा के विधायक रुपेश ग्वाला ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सफल दाम्पत्य जीवन की कामना की । विवाह बंधन में बंधे नव दम्पति काफी खुश लग रहे थे और मायुमं प्रगति की प्रशंसा करते हुए कहा कि शाखा के सहयोग से वे विवाह बंधन में बंधने का सुअवसर प्राप्त किया ।  विवाह के पश्चात एक प्रीति भोज का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में धनीराम ताती तिनसुकिया जिला धर्म जागरण जिला अध्यक्ष विश्व नाथ सिंहा सह सचिव कूईलई कन्धा राजेश गोयनका प्रांतीय मेट्रोमोनियल अमित त्रिवेदी प्रांतीय खेलकूद संयोजक लता जिंदल जिला मेट्रोमोनियल नीलम शर्मा तिनसुकिया जिला प्रगति शाखा अध्यक्ष विशाल पटवारी भवानी मंडनीया दीपक पटवारी विशाल शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।कार्यक्रम कि संयोजिका शालिनी सारडा ने बताया  कि समाज के सभी व्यक्तियों के सहयोग से। विवाह के पश्चात एक प्रीति भोज का आयोजन किया जाएगा ।इस कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए दुमदुमा प्रगति शाखा कि सभानेत्री स्नेहा अग्रवाल , सचिव अनु मोदी , कार्यक्रम संयोजिका शालिनी सारडा एवं सहसंयोजिका दीपा अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल