24 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 15 दिसंबर : तिनसुकिया जिले के दुमदुमा के राइडिंग में प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट आज से शुरू हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन डिगबोई विधानसभा के विधायक सुरेन फुकन ने किया। विगत पांच वर्षों से इस तरह के खेल सफल रूप से आयोजित किए जाने के साथ इस वर्ष छठा टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है । टूर्नामेंट का उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक सुरेन फुकन, लखीमपुर सांसद के प्रतिनिधि मुलेंद्र मोरान, चाय जनजाति छात्र संस्थान के तिनसुकिया जिला समिति के अध्यक्ष जगत नायक के अलावा कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आज पहला मैच राईडांग पलंग लाइन और राईडांग 15 न. लाइन के टीम के बीच खेला गया।