फॉलो करें

दुमदुमा के रूपाई चाय बागान में असम प्रदेश कांग्रेस ने बागान बागान में अपना जनाधार बनाने की मुहिम ।

207 Views
दुमदुमा 28 अगस्त : जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सत्ता पक्ष और विपक्ष में हलचले तेज हो गई है।  तिनसुकिया  जिला के दुमदुमा के  रूपाई चाय बागान में कांग्रेस नेताओं ने बागान बागान के कार्यक्रम के साथ अपना जनाधार फैलाने की मुहिम शुरू की । आयोजित कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव विकास उपाध्याय, असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा, प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मीरा बङठाकुर, विपक्ष के नेता देवब्रत सैकिया, वरिष्ठ नेता और असम चाय श्रमिक संघ के अध्यक्ष पवन सिंह  घटवार, कांग्रेस नेता राणा गोस्वामी, इतुवा मुंडा  रानी नरह, प्रणति फुकन ,डॉ जयप्रकाश दास ,दुमदुमा के  पूर्व विधायक दुर्गा भूमिज समेत कई लोग उक्त  कार्यक्रम में शरीक  हुए ।
कांग्रेस द्वारा बगाने बगाने कार्य सूची में बागानों में चाय श्रमिकों की दुर्दशा, मजदूरी, स्वास्थ्य और अन्य मुद्दों पर श्रमिकों से चर्चा किया । कांग्रेस नेताओ ने अपने वक्तव्य में भाजपा दल को कठोर आलोचना करते हुए चाय बागानों की दुर्दशा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल