486 Views
दुमदुमा 18मई : दुमदुमा के विधायक रुपेश ग्वाला द्वारा टीपुक गाँव पंचायत में सैनिटाइजर का छिड़काव एवं मास्क का वितरण किया गया। मौसम खराब होने के कारण उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को मौसम ठीक होने पर सभी ग्राम पंचायतों में एक तदर्थ कमेटी बनाकर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बागान इलाकों में संक्रमण न फैलेे, इसके लिए हम बेहतर से बेहतर व्यवस्था कर रहे हैं। जितने भी बागान के हॉस्पिटल एवं सार्वजनिक स्थान लाइनों में सैनिटाइजर, रैपिड टेस्ट, स्वास्थ्य सुविधा की अच्छी से अच्छी व्यवस्था किया जाएगा। इसमें कोई कोताही बरती नहीं जाएगी। लोगों को सचेत रहने के लिए आवाहन किया जा रहा हैं ।इस मौके पर खुद विधायक ने दुकानों एवं सार्वजनिक जगहों का सेनीटाइज कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में जिला परिषद के नीरू सोनवाल, ब्लॉक चेयरमैन चित्रा मजूमदार, टीपुक पंचायत के सभापति सांतनु नेऊग पंचायत के वार्ड कमिश्नर मेघनाथ भारद्वाज और पंचायत के कार्यकर्ता उपस्थित थे।