फॉलो करें

दुमदुमा गुरूद्वारा में गुरू नानक जयंती चार दिवसीय प्रकाश उत्सव के साथ मनाया गया । हजारों भक्तों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया ।

16 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 15 नवम्बर :– दुमदुमा के असम श्री गुरू सिंह सभा में आज  गुरु नानक जयंती बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ चार दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के साथ 555 वां प्रकाश उत्सव मनाया गया । नगर के कुम्हार पट्टी स्थित असम श्री गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा में विगत दिनों 12 नवम्बर को चार बजे प्रभात फेरी निकाली गई । सुबह दस बजे से दरबारी साहेब दी सेवा एवं सजावट किया गया । 13 नवम्बर बुधवार को 8.30 से सबद कीर्तन और निशान साहेब पर अरदास किया गया । 14 नवम्बर सुबह दस बजे से मध्य दी अरदास किया गया । कार्यक्रम के अंतिम दिन आज 15 नवम्बर को सुबह 10 बजे से भोग , श्री अखण्ड पाठ साहेब का समापन किया गया। इसके बाद शबद कीर्तन एवं वाणी की गई व महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया गया तथा दोपहर एक बजे से संगत का लंगर लगाया गया जो पांच बजे तक चला । जिसमें हजारों भक्तों,समाज बंधुओं सहित अन्य समाज के लोगों ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया । संध्या दीप माला किया गया जिसमें जलते हुए दीपकों से गुरूद्वारे को सजाया गया । इस आयोजन के लिए गुरूद्वारे को विद्युत रोशनी से सजाया गया और तोरणद्वार बनाया गया । इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन करने में गुरूद्वारा समिति के सलाहकार अमरपाल सिंह  (काके ) , दलजीत सिंह ( इन्द्र ) , अध्यक्ष अमरजीत सिंह बेदी, उपाध्यक्ष पवीन्द्र  सिंह बेदी , सचिव सरजीत सिंह , सहसचिव रवि सिंह नाल  , कोषाध्यक्ष विक्रम पाल सिंह सहित महिलाओं एवं समाज बंधुओं ने भरपूर सहयोग किया। समिति ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल