फॉलो करें

दुमदुमा चेम्बर आफ कॉमर्स का  अध्यक्ष का ताज पहने किशन लाल पारीक व प्रिंस जायसवाल बने सचिव  ।

155 Views

दुमदुमा चेम्बर आफ कॉमर्स की एक आम सभा दुमदुमा रायल फीस्ट मे आयोजित किया  । किशनलाल पारीक की अध्यक्षता में कोषाध्यक्ष अनुप गुप्ता ने वर्ष 2022 के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया जिसे करतल ध्वनि से पारीत किया गया । इसके बाद सचिव प्रिंस जायसवाल ने एक वर्ष में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया । संस्था के उपाध्यक्ष दिलीप प्रसाद के संचालन में वर्ष 2022 में कई सदस्यों को आपेक्ष सेवा पुरस्कार (EXECPTION  SERVICE  AWARD) प्रदान किया। चेंबर ऑफ कॉमर्स के उप- सभापति दिलीप प्रसाद, सचिव प्रिंस जायसवाल, सह सचिव सत्येंद्र साह ,कोषाध्यक्ष अनूप गुप्ता, प्रचार सचिव मोनू गुप्त अग्रवाल एवं कार्यकारिणी सदस्यों में विनोद अग्रवाल (भूत), राजकुमार गाङोदिया, अशोक चौधरी, पीयूष मोदी एवं रोशन मोदी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष किशन लाल पारीक  के सम्बोधन के बाद पुरानी समिति को भंग कर वर्ष 2023 के लिए  नई कार्यकारिणी समिति का गठन हेतु प्रस्ताव किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से किशनलाल पारीक को पुनः सभापति , दिलीप प्रसाद एवं सतेन्द्र प्रसाद को उपसभापति , प्रिंस जयसवाल को पुनः सचिव ,पीयूष मोदी एवं कंचन भवाल को सह सचिव , अनुप गुप्ता को पुनः कोषाध्यक्ष ,मोनु अग्रवाल को प्रचार सचिव तथा कार्यकारिणी सदस्यों में  अर्जुन अग्रवाल , बिनोद भूत , रोशन मोदी , वीवेक चौधरी , अशोक चौधरी , राज कुमार गाङोडिया ,पितर चन्द मित्तल , श्याम पूर्वा , सुभाष यादव ,संदीप अग्रवाल (केपी), राजेश अग्रवाल (डेविड ) ,राम किशोर गुप्ता को लेकर २१ सदस्यों की एक सशक्त कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया । सभा में  संस्था की  सांगठनिक विस्तार समेत कई अन्य  विषयों के विस्तृत रूप से विचार  विमर्श किया गया । दुमदुमा चेम्बर आफ कॉमर्स ने यह स्पष्ट किया है कि कम आय वाले व्यवसायी भी सिर्फ प्रवेश फीस देकर सदस्य बन सकते हैं।  व्यवसायियों के बिजनेस के आधार पर ग्रेडिंग   के विषयों पर मंत्रणा के लिए अन्य दिन निर्धारित किए जाने का सुझाव दिया गया । एक अन्य वक्ता राजकुमार गङोदिया ने व्यवसायियों को कई मामलों में अपनी समस्याओं का हल अपने स्तर पर सुलझाने का सुझाव दिया जिससे अकारण संस्था पर बेवजह का बोझ ना पड़े। संस्था के अध्यक्ष किशन लाल पारीक ने कहा कि दुमदुमा चेम्बर आफ कॉमर्स अपने स्थापना काल से व्यवसायियो के हित के लिए कार्य कर रही है। इतना ही नहीं दुमदुमा चेंबर ऑफ कॉमर्स सामाजिक दायित्व का भी संपूर्ण रुप से पालन  कर रही है और आगे भविष्य में भी दुमदुमा चेंबर ऑफ कॉमर्स सदैव समाज के हितों के लिए सदैव खड़ा रहने का आश्वासन दिया। दुमदुमा  चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रचार सचिव मोनू अग्रवाल ने सभा के बाद आयोजित रात्रि भोजन की व्यवस्था अध्यक्ष द्वारा की जाने पर आभार व्यक्त किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल