17 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 31 दिसंबर :– दुमदुमा व्यवसायियों की अन्यतम संस्था में से एक दुमदुमा चैम्बर ऑफ कॉमर्स की नई कमेटी का गठन किया गया । दुमदुमा के होटल रोयल फिस्ट में कल शाम को आयोजित सभा में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशनलाल पारीक की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया । इस सभा में सभा सदस्यों ने करतल ध्वनि से समाजसेवी किशनलाल पारीक को पुनः पांचवीं बार सभापति बनाया वहीं अनुप गुप्ता को दुसरी बार सचिव बनाया गया । इससे पूर्व सचिव प्रतिवेदन पाठ व कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया जिसे सभा ने सर्वसम्मति से पारित किया। सभा सदो ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा विगत एक वर्ष में किए गए कार्यों की सराहना की । कर्मठ सदस्य दिलीप प्रसाद उद्घोषक के रूप में उपस्थित रहकर सभा को संचालित करने में भरपूर सहयोग दिया। दुमदुमा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के आयोजित सभा में वर्ष 2025 के लिए नवनिर्वाचित समिति में किशनलाल पारीक को अध्यक्ष , दिलीप प्रसाद एवं राज कुमार गाड़ोदिया को उपाध्यक्ष, अनुप गुप्ता को सचिव , अशोक चौधरी एवं विकास (चिन्टु) अग्रवाल को सह सचिव, राजेश (डेविड) अग्रवाल को कोषाध्यक्ष तथा मोनु अग्रवाल को प्रचार सचिव बनाकर एक आठ सदस्यीय समिति का गठन किया गया । कार्यकारिणी के बाकी सदस्यों कि चयन बाद में किया जाएगा । इस कार्यक्रम में दुमदुमा के वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बरुआ, वरिष्ठ चिकित्सक प्रणव ज्योति डेका, दुमदुमा प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज दत्त ,वरिष्ठ पत्रकार अभिजीत खटनीयार ,पत्रकार दिनेश गोयल ने अपने वक्तव्य में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के नई गठित कमेटी को बधाई दी। समाजसेवी व मिलनसार किशनलाल पारीक को पुनः पांचवीं बार अध्यक्ष बनाए जाने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में व्यापारी वर्ग की विभिन्न समस्यायों पर चर्चा कि गई। दुमदुमा चेम्बर्स आफ कामर्स अपनी व्यापारिक वर्ग कि समस्यायों के साथ सामाजिक कार्य भी करते रहते हैं।
नवनियुक्त सभापति श्री पारीक ने बताया कि आने वाले वर्ष में समाहित में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे , कैंसर से पीड़ित रोगी को कुछ आर्थिक मदद किया जाएगा।विगत वर्ष शिक्षा तथा अन्य सामाजिक कार्य भी में आर्थिक मदद किया इस वर्ष भी अंचल के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए रुपरेखा तैयार किया है।
आगामी नववर्ष को देखते हुए समिति ने केक काटकर सभी ने जश्न मनाया । इस के पश्चात एक भोज का आयोजन किया गया । जिसमें दुमदुमा के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।इस कार्यक्रम में माकुम से आये गायक अमीत पाल ने अपने संगीत से उपस्थित जनों का भरपूर मनोरंजन किया।