फॉलो करें

दुमदुमा जातीय विद्यालय के रजत जयंती समारोह आयोजन हेतु आयोजन समिति का गठन ।

22 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 8 दिसंबर :–  दुमदुमा जातीय विद्यालय आगामी एक जनवरी में अपना 24 वां वर्षगांठ पूर्ण कर रजत वर्ष में प्रवेश करेगी। विद्यालय के रजत वर्ष के अवसर पर वार्षिक कार्य सूची के साथ रजत जयंती  मनाने के लिए एक समिति का गठन किया है । वर्ष भर रजत जयंती मनाने के उद्देश्य से विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष अर्जुन बरुआ के अध्यक्षता में  समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य,छात्र छात्राओं से सहित पूर्व छात्र छात्राएं , पूर्व छात्र छात्राओं के अभिभावक गण , शुभचिंतक , विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं को लेकर एक सार्वजनिक सभा आयोजित किया गया । इस सभा में अर्जुन बरुआ को अध्यक्ष, प्रतिष्ठापक सचिव अनुज कलिता को कार्यकारी अध्यक्ष, विद्यालय के अध्यक्ष सुरभि मोरान को साधारण सचिव, अभिजीत खाटनियार को वित्त सचिव और कई उपाध्यक्ष और सह सचिव को चयनित कर एक आयोजन समिति का गठन किया गया। इस सभा में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 1 जनवरी को 25 वां संख्या स्थापना दिवस के दिन  रजत जयंती वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन करने का निर्णय लिया गया । विद्यालय के सचिव जीतू डेका के उद्घोषक में विद्यालय के अध्यक्ष  सुरभि मोरान ने स्वागत भाषण दिया । इस सभा में दुमदुमा पौर सभा के पूर्व अध्यक्ष दुलू आरंधरा, हुनलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अवसर प्राप्त अध्यक्ष सीमा चौधरी ,  दुमदुमा बालिका उच्च(वर्तमान उच्चतर) माध्यमिक विद्यालय के अवसर प्राप्त प्रधान शिक्षिका बिमला बरूआ , पूर्व अभिभावक उमानन्द बरूआ , अभिभावक साधन दास , पूर्व छात्र डॉ चिन्मय मोरान, वरिष्ठ शिक्षक घनकांत बरूआ आदि ने कई महत्वपूर्ण परामर्श प्रदान कर अपना वक्तव्य दिया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल