दुमदुमा प्रेरणा भारती 15 सितंबर -दुमदुमा कुम्हारी पट्टी स्थित नरसिंह ठाकुर बाङी में भगवान श्री कृष्ण की प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी छठियार पालन किया गया। इस मौके पर दुमदुमा सुंदरकांड समिति द्वारा भक्ति मय सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पारंपरिक सोहर एवं भक्ति मूलक गीत प्रस्तुति के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। भगवान श्री कृष्ण की छठीयार मनाने में भक्तों ने कोई कसर नहीं छोड़ी।दुमदुमा के सुंदरकांड समिति के गायक मंडली के कैलाश शर्मा ,अजीत शर्मा,सच्चिदानंद सिंह, अंकित गुप्ता इंद्रदेव महतो, बबलू प्रसाद ने संगीतमय भजन व गीत प्रस्तुति से उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया । बाबा के दरबार सेवा में सत्येंद्र नारायण प्रसाद ,लाल बचन प्रसाद, अमरनाथ यादव (बी) ,विनोद साह उपस्थित रहे। पूजा में यजमान के रूप में बजरंगी साह और उसकी पत्नी ने पूजा अर्चना की । श्री कृष्णा जन्मोत्सव के छठियार के अवसर पर भव्य सुंदरकांड का पाठ , छप्पन भोग, बाबा का भव्य दरबार, ज्योत दर्शन ,महा आरती और प्रसाद का कार्यक्रम रखा गया ।





















