फॉलो करें

दुमदुमा पुलिस ने दो चोरी सहित चोरी का समान पकड़ने में सफलता प्राप्त किया ।

72 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 6 अक्टूबर:– दुमदुमा में पीछले दिनों चोरी की घटनाओं से आम जनता परेशान थी । चोर स्कूलों एवं मंदिरों को भी नहीं छोड़ा था । वहीं पुलिस भी चोरों को पकड़ने में विफल हो रही थी । पीछले दिनों दुमदुमा हुनलाल हायर सेकेण्डरी स्कूल में दो बार और दुमदुमा बंगीय विद्यालय से चोरों ने की समान चोरी कर ले गए थे । दुमदुमा थाना के प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस के एक दल ने आज  दुमदुमा के शंकरदेव नगर में एक अभियान चलाकर दो चोरों को चोरी के समान के पकड़ा है । पुलिस ने 3 पानी की मोटर पम्प , एक एल पी जी गैस सिलेंडर सहित अन्य समान बरामद किया है । पुलिस ने दुमदुमा शंकर देव नगर , लोहार सिंह कालोनी के मोहम्मद अब्बास आलम ( 22) और अब्दुल सलाम (38) को गिरफ्तार किया है । चोरी का समान खरीदने के आरोप में पुलिस ने ऊंचामाटी विमान आचार्य जी (45) को भी गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपियों के अन्य सहयोगियों को पकड़ने के लिए जांच कर रही है । उल्लेखनीय है कि हुनलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने दुमदुमा थाने में मामला संख्या 199/2025, धारा 305(ई)/3(5)बीएनएस, 2023 कराया था ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल