60 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 1 दिसंबर – दुमदुमा पौर सभा के अंतर्गत सभी दसों वार्ड के प्रतिभागियों ने असम सरकार द्वारा आयोजन की जा रही सभी जिला तथा नगर गांव अंचलों से प्रतिभावान प्रतियोगियों को चयनित किया जायेगा। इसी क्रम में दो दिवसीय कार्यक्रम का दुमदुमा साहित्य सभा भवन में सांस्कृतिक महा संग्राम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन पौर सभा के अध्यक्षा कांता भट्टाचार्य ने किया।इस कार्यक्रम का संचालन नयन डेका ने किया। इस मौके पर दुमदुमा पौरसभा सभा के उपाध्यक्ष मणी दत्त तथा सभी वार्डों के पार्षद उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में पहले दिन भूपेन्द्र संगीत, बिष्णु संगीत, ज्योति संगीत तथा रवीन्द्र संगीत पर आधारित गाने पर प्रतियोगियों ने संगीत पेश किया एवं दुसरे दिन बिहू एवं जातीय नृत्य प्रतियोगिता आयोजित किया गया ।