दुमदुमा 16 अप्रैल:मारवाड़ी पंचायती भवन में मारवाड़ी युवा मंच दुमदुमा प्रगति शाखा का नवनिर्वाचित सदस्यो का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। दुमदुमा प्रगति शाखा के अध्यक्षा स्नेहा अग्रवाल सचिव अनु मोदी कोषाध्यक्षा हर्षा मोदी तथा अन्य सदस्यों ने पद गोपनीयता की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ अतिथि के तौर पर रामजीवन सुरेखा प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप राठी मंडल (क) के उपाध्यक्ष मिंटू मोदी मंडल (क) के सचिव भवानी मंडारिया मंचासीन रहे। कार्यक्रम की उद्घोषक जीतू पेरीवाल द्वारा की गई इस मौके पर सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन अतिथियों द्वारा संपन्न की गई । कार्यक्रम की शुरुआत
गुड्डी अग्रवाल ने गणेश वंदना नृत्य पेश कर की । बच्चों द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर आधारित वृतचित्र पर एक नाटक की । कार्यक्रम में शाखा के पूर्व अध्यक्षा शालिनी शरदा दुमदुमा मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल कोषाध्यक्ष पिऊज मोदी दीपक पटवारी पूर्व अध्यक्ष हर्ष बेरीवाल मारवाड़ी सम्मेलन के जयंती बंसल समाजसेवी किशन लाल पारीक अधिवक्ता महावीर अग्रवाल संजय अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि रोशन मोदी सहित समाज के गण्यमान लोग उपस्थित रहे।





















