83 Views
गोरख नाथ गुप्ता दुमदुमा, 12 नवम्बर:
मारवाड़ी युवा मंच प्रगति शाखा ने आज पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच मंडलीय सभा व कार्यशाला मंडल ए का ‘ उत्कर्ष 2021’ का सफल आयोजन किया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती श्वेता गोयल रही जो कि दुमदुमा प्रगति की प्रथम अध्यक्षा थी जिसने प्रगति शाखा का बीज बोया था जो कि परिपक्व पेड़ बन चुका है. इस मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष अभिषेक मोदी एवं प्रांतीय सहायक मंत्री प्रशांत गोयनका ने कार्यक्रम को दिशा प्रदान की. दुमदुमा के वरिष्ठ सदस्य दीपक पटवारी और जितेंद्र पेढिवाल व मुकेश जाजू ने कार्यक्रम में अपना पूरा समय दिया. मंडल बी के उपाध्यक्ष धर्मश पारिख, मंडल बी के सहायक मंत्री आदिश अग्रवाल, प्रांतीय कार्यकरणी सदस्य मेहुल चौधरी, मोटिवेशनल स्पीकर केशव जालान और भी अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद थे. तिनसुकिया मारवाड़ी युवा मंच, तिनसुकिया प्रगति शाखा, तिनसुकिया उदय शाखा, धौला शाखा, काकोपधार शाखा,माकुम शाखा, नाहो लिया शाखा, मार्गरीटा शाखा, सदिया शाखा, बरडूबी शाखा , बरदुमसा शाखा, नाहरकटिया शाखा के सदस्यों ने भी कार्यक्रम में अपना पूरा योगदान दिया. सभी मंचों ने अपने किये गए कार्यों की चर्चा की और आने वाले कार्यक्रम के बारे में भी बताया. करीब अस्सी लोग वहाँ मौजूद थे. संस्कृति कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ तथा भोजन की भी व्यवस्था की गई थी. सभी ने दुमदुमा प्रगति शाखा की प्रशंसा की. दुमदुमा प्रगति ने गणमान्य सदस्यों को पौधे उपहार स्वरूप दिये. अध्यक्षा शालिनी शारडा ने सभी को शामिल होने के लिये धन्यवाद दिया. सचिव संतोष जाजू ने अंत में कार्यक्रम की सफलता के लिये सब भी को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम की संयोजिका मौसमी खेमका और सिमा अग्रवाल रही