42 Views
दुमदुमा 24 नवम्बर : मारवाड़ी युवा मंच दुमदुमा प्रगति शाखा के सौजन्य से और स्वास्तिक नर्सिंग होम के सहयोग से वीर लाचित दिवस के उपलक्ष्य मे आज एक निशुल्क अर्थों फिजियो हेल्थ शिविर सफलता पूर्वक आयोजित किया गया । आज सुबह मारवाड़ी पंचायती भवन मे आयोजित निशुल्क जांच शिविर का शुभारंभ दुमदुमा की वयोवृद्ध समाजसेविका मनोहरी देवी लाहोटी ने दीप प्रज्वलित कर किया । सुबह 10 बजे से आयोजित इस शिविर में अर्थोपेडिक सर्जन डा. हर्ष जालान , फिजियोथेरेपिस्ट डा. अपेक्षा अग्रवाल ,जेनेरल फिजिशियन ड. साजिद हुसैन ने अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए सैकड़ों लोगों की जांच की और उचित सलाह दी एवं दवाईंया प्रदान की । अस्सी से ज्यादा लोगों ने अग्रिम पंजीकृत कराया था और आज सुबह से ही कई लोगों ने अपना नाम पंजीकृत किया और करीबन 100 लोगों की जांच कि गई । इस शिविर को सफलतापूर्वक आयोजन करने में मायुमं प्रगति शाखा कि सभानेत्री शालिनी सारडा ,सचिव संतोष जाजू ,कार्यक्रम संयोजिका श्रद्धा पेड़ीवाल , रूचिका मोदी , अंशू अग्रवाल , इशिका खंडेलवाल , रंजीता अग्रवाल , पायल अग्रवाल , अनिशा अग्रवाल सहित विजय धानुका, कृष्णा अग्रवाल ,संदीप अग्रवाल एवं तिनसुकिया प्रवासी गोपाल केशान ने भी विशेष सहयोग किया ।