दुमदुमा प्रेरणा भारती 31 जुलाई :– दुमदुमा प्रेस क्लब का मध्यकालीन एक दिवसीय अधिवेशन आज वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ । आज सुबह 9 बजे दुमदुमा प्रेस क्लब कार्यालय परिसर में क्लब के सभापति अनुज कलिता ने क्लब का झंडा फहराया वहीं सचिव मनोज बरुआ ने शहीद तर्पण किया व उपस्थित सदस्यों ने भी शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित किया । इसके बाद दोपहर 11 बजे से रुपाई साइडिंग स्थित वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में मध्यकालीन अधिवेशन क्लब के अध्यक्ष अनुज कलिता के सभापतित्व में आयोजित किया गया । जिसमें तिनसुकिया जिला पत्रकार संस्था के सचिव राणा ज्योति नेउग ने इस अधिवेशन के शुभारंभ की घोषणा की व बीर राघव मोरान सरकारी आदर्श महाविद्यालय के प्रिंसिपल डा अमर ज्योति सैकिया ने स्वागत भाषण दिया । इससे पूर्व अतिथियों का फुलाम गमछा से सम्मानित किया गया। दुमदुमा प्रेस क्लब के सचिव मनोज बरुआ ने एक वर्ष के कार्यकाल के कार्यों का सचिव प्रतिवेदन पाठ किया वहीं कोषाध्यक्ष पित्तर चन्द मित्तल ने एक वर्ष के आय व्यय का व्यौरा प्रस्तुत किया । जिसे सभा ने सर्वसम्मति से पारित किया। इसके बाद सभा ने दुमदुमा अंचल और गांव अंचलों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया और अंचल के विभिन्न समस्याओं के पहल हेतु सरकार और प्रशासन अवगत कराने का कई महत्वपूर्ण सिद्धांत लिया गया । सभा के अंत में क्लब के सचिव मनोज बरुआ द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव देने के बाद सभा का समापन किया गया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- July 31, 2023
- 11:10 pm
- No Comments
दुमदुमा प्रेस क्लब का एकदिवसीय मध्यकालीन अधिवेशन सम्पन्न।
Share this post: